सोनी टीवी के बहुचर्चित शो ‘इंडियन आइडल 13’ इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो में देश के कोने-कोने से आए सिंगर्स ने हिस्सा लिया है, जो अपनी गायकी से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं। शो में इस बार ‘लीडिंग लेडीज स्पेशल’ एपिसोड चल रहा है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने अपनी मौजूदगी से शो में समा बांध दिया। वह शो के दौरान मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने समय के यादगार क्षणों को जनता के साथ शेयर करती नजर आईं। शो में देशभर से एक से बढ़कर एक सिंगर ने हिस्सा लिया है, जो अपने परफॉर्मेंस से जनता और जज के दिलों को जीत रहे हैं। इस बार शो में कंटेस्टेंट्स ने तनुजा की फिल्मों के सुपरहिट गाने गाए, जिनका अभिनेत्री ने खूब आनंद उठाया। वैसे तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी शानदार गायकी से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। लेकिन रूपम भरनहिया ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा की उनका गाना सुनकर तनुजा भी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। दरअसल, सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें तनुजा इमोशनल होती नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाए दे रहै है कि अमृतसर पंजाब की रहने वाले रूपम भरनहिया कुछ कुछ होता है फिल्म का दिल छू लेने वाला गाना ‘तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना…’ गा रही हैं। रूपम ने गाने को इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि उनकी आवाज के दर्द ने वहां मौजूद हर किसी की आंखों को नम कर दिया। इंडियन आइडल की बात करें तो इस बार शो में नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। वहीं आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करे तो दिग्गज अभिनेत्री तनुजा ने 70 के दशक में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उन्होंने हाथी मेरे साथी, मेरे जीवन साथी, दो चोर, देया नेया, खुद्दार, जेवेल थीफ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
‘इंडियन आइडल’ के मंच पर गाना सुनकर भावुक हुईं तनुजा, अभिनेत्री की आंखों से छलके आंसू
238