#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

इमर्जिंग एशिया कप टी20 में भारत की जीत से शुरुआत, पाकिस्तान को सात रन से हराया, अंशुल बने हीरो

5

भारत ए क्रिकेट टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप टी-20 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज (3/33), रसिख डार सलाम (2/30) और निशांत सिद्धू (2/15) के आगे पाकिस्तान ए टीम सात विकेट पर 176 रन ही बना पाई। इस जीत की बदौलत भारतीय टीम ग्रुप बी में दो अंक और +0.350 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। यूएई फिलहाल इस ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके दो अंक और +0.378 नेट रन रेट है। इस ग्रुप की चौथी टीम ओमान है। भारत के अगले मैच 21 अक्तूबर को यूएई से और 23 अक्तूबर को ओमान से है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 21 अक्तूबर को ओमान से और 23 अक्तूबर को यूएई से भिड़ेगी।

भारत की पारी

भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक 22 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, प्रभसिमरन ने 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान तिलक ने 35 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। रमनदीप सिंह 11 गेंद में 17 रन और निशांत तीन गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कंबोज खाता नहीं खोल सके, जबकि राहुल चाहर चार रन और रसिख छह रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद इमरान, जमान खान, अराफात मिनहास और कासिम अकरम को एक-एक विकेट मिला।  184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को छह रन के स्करो पर पहला झटका लगा। कप्तान मोहम्मद हारिस छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, ओमैर यूसुफ दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यासिर खान और कासिम अकरम ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को निशांत ने तोड़ा। यासिर 22 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। कासिम 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अराफात मिनहास 29 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। हैदर अली 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। अब्बास अफरीदी नौ गेंद में 18 रन और जमान खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अंशुल कंबोज ने तीन विकेट लिए। वहीं, रसिख डार सलाम और निशांत सिंधू को दो-दो विकेट मिले।