कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा है। दरअसल रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयान की आलोचना की थी। इस पर पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इससे मनोरंजक कुछ नहीं हो सकता। बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। इसका क्या मतलब है। इसे ही लेकर पवन खेड़ा ने रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा। पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बेरोजगार नेता को रोजगार पाने की कोशिश करते देखने से मनोरंजक कुछ नहीं हो सकता। जो लोग विपक्ष के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं, वह अपना खुद का नारा ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ भूल गए हैं। इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश जाते ही क्या हो जाता है? सारी मर्यादा, सारी शालीनता, लोकतांत्रिक शर्म सब भूल जाते हैं। राहुल विदेशों में जाकर इसलिए विलाप करते हैं क्योंकि देश की जनता ना उन्हें सुनती है और ना समझती है। राहुल ने लंदन में कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। ये शर्मिंदगी वाली बात है। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। इसका क्या मतलब है। सरकार किसी की भी हो, हम किसी भी विदेशी ताकत के भारत में आंतरिक हस्तक्षेप के विरोधी रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत को शर्मसार किया है। रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा।
‘इससे मनोरंजक कुछ नहीं हो सकता’, राहुल गांधी को लेकर रविशंकर प्रसाद के बयान पर पवन खेड़ा का तंज
93