ईशा कोप्पिकर ने साल 2000 में हिंदी फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया। कुछ ही समय में वह अपने लिए बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने में कामयाब रही। एक तरफ उन्होंने जहां अच्छी भूमिकाएं कई फिल्मों में कीं और अभिनय करने का खूब आनंद लिया, वहीं बॉलीवुड के एक स्याह पक्ष से भी ईशा रूबरू हुई। दरअसल, उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। इसी बारे में एक इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने खुलकर बात की। ईशा बताती हैं, ‘मेरी उम्र उस समय महज 18 साल रही होगी। मुझे उस समय एक नामी हीरो के सेक्रेटरी ने संपर्क किया। उन्होंने कहा कि अगर काम पाना है तो अभिनेता के साथ थोड़ा फ्रेंडली होना होगा। मैं वैसे तो एक मिलनसार लड़की थी लेकिन यहां पर फ्रेंडली का कोई और मतलब था। इसी तरह एक बार एक अभिनेता ने भी मुझे अकेले मिलने को बुलाया। ईशा ने यह भी बताया कि वह अभिनेता काफी नामी था।
ईशा कोप्पिकर का हुआ कास्टिंग काउच से सामना, कहा-‘नामी हीरो ने अकेले मिलने बुलाया’
8