प्रसिद्ध कारसेवक और चित्रकार सत्यनारायण मौर्य की श्री राम चरण पादुका यात्रा भारत माता मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के पास पहुंची, वैसे ही भक्तजन ढोल पर नाचने गाने लगे। इसके बाद रथ में ले जाई जा रही चरण पादुका को गर्भगृह में ले जाया गया, जहां से बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद इस चरण पादुका को फिर से रथ में रखकर चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। प्रसिद्ध चित्रकार सत्यनारायण मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह भारत माता मंदिर में श्रीराम चरण पादुका यात्रा रथ के रूप में पहुंची, जहां रथ से भगवान श्रीराम की चरण पादुका निकालकर इस विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के गर्भगृह में रखकर पूजन अर्चन किया गया।
सत्यनारायण मौर्य को मिला है प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता
बता दें कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई ऐसे नारे आए, जिन्होंने हिंदुओं में उत्साह का संचार किया। ऐसा ही एक नारा है ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’। इस नारे के प्रणेता बाबा सत्यनारायण मौर्य हैं। इस कारसेवक को भी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है।
उज्जैन पहुंची श्री राम चरण पादुका यात्रा, गर्भगृह में हुआ चरण पादुका का पूजन अर्चन, झूम उठे भक्त
63