‘द कपिल शर्मा शो’ में उपासना सिंह बुआ के किरदार के कारण चर्चा में रहीं। उन्होंने फिल्म छोड़ने के पीछे का कारण बताया है। उपासना को साल 2013-16 में इस शो में देखा गया था। उपासना ने साल 2017 में ये शो छोड़ दिया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है। उपासना ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शो को अचानक ही छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद उन्होंने टीवी से जाने के लिए भी सोच लिया था। उन्होंने बताया कि चैनल के बीच उन दिनों थोड़ी टेंशन चल रही थी। उन्होंने कहा कि मेकर्स पंचलाइन को हटा देते थे, जहां जनता हंस सकती है, इसे टॉर्चर ही कहा जाता है।
उपासना सिंह ने बताई कपिल का शो छोड़ने की वजह; बाेलीं- कपिल और कृष्णा की लड़ाई के बाद टॉर्चर हुई
5