भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को लंदन के ओवल में नया कीर्तिमान रचा। ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेल जा रहे चौथे टेस्ट मैच में उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। वो टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले छठें तेज गेंदबाज बन गए हैं। यादव ने नाइटवॉचमैन क्रेग ओवरटन को दूसरे दिन के दूसरे ओवर में 1 रन पर आउट कर अपने 150 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उमेश ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की बराबरी कर ली। जहीर खान ने भी 49 टेस्ट मैच में 150 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव है। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 39 मैचों में 150 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। उनके बाद जवागल श्रीनाथ ने 40 टेस्ट में, मोहम्मद शमी ने 42 टेस्ट में ये कारनामा किया।। इशांत शर्मा ने भारत के लिए 54 टेस्ट मैच में 150 विकेट हासिल किए थे। यादव को 150 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत थी। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को अपना पहला शिकार बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्होंने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। चौथे टेस्ट में उन्हें मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अभी तक उमेश यादव इस टेस्ट मैच में तीन विकेट ले चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है और दोनों की कोशिश होगी कि वो ये टेस्ट मैच जीतकर अजेय बढ़त बना लें।