‘बिग बॉस 18’ के हालिया एपिसोड में उस समय भावनात्मक मोड़ आ गया जब करण वीर मेहरा अपने करीबी दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते नजर आए। हाल ही में पत्रकार सौरभ द्विवेदी को शो के प्रतियोगियों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था। वन-टू-वन सेशन के दौरान करण ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आए। करण वीर मेहरा एक वक्त पर निजी और व्यावसायिक जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण शराब के लती हो गए थे। उस समय सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी काफी मदद की थी। करण वीर ने उस दौर को याद करते हुए साझा किया कि उनकी सुशांत से पहली मुलाकात अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के घर पर हुई थी। उस समय दोनों रिलेशनशिप में थे और करण ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे थे। इसके बाद करण के बुरे दौर में सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी काफी मदद की थी। अभिनेता ने कबूल किया, ‘सुशांत से मैं साल 2014 में अंकिता के घर पर मिला था। सुशांत ने काफी मदद की मुझे जब मैं अपने करियर के लो पॉइंट पर था। वो समझाता था मुझे कि तू पांच साल में अपने आप को कहां देखता है, इसे इस तरह से प्लान करना। वो अपने कॉन्टैक्ट के लोगों से मुझे मिलवाता था। काफी हेल्प की थी उसने मेरी उस वक्त पर।’
‘उसने कुछ 12 निर्देशकों के नाम लिखे थे..,’ सुशांत सिंह राजपूत को लेकर करण वीर मेहरा का बड़ा दावा
5