#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘उसने कुछ 12 निर्देशकों के नाम लिखे थे..,’ सुशांत सिंह राजपूत को लेकर करण वीर मेहरा का बड़ा दावा

5

‘बिग बॉस 18’ के हालिया एपिसोड में उस समय भावनात्मक मोड़ आ गया जब करण वीर मेहरा अपने करीबी दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते नजर आए। हाल ही में पत्रकार सौरभ द्विवेदी को शो के प्रतियोगियों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था। वन-टू-वन सेशन के दौरान करण ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आए। करण वीर मेहरा एक वक्त पर निजी और व्यावसायिक जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण शराब के लती हो गए थे। उस समय सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी काफी मदद की थी। करण वीर ने उस दौर को याद करते हुए साझा किया कि उनकी सुशांत से पहली मुलाकात अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के घर पर हुई थी। उस समय दोनों रिलेशनशिप में थे और करण ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे थे। इसके बाद करण के बुरे दौर में सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी काफी मदद की थी। अभिनेता ने कबूल किया, ‘सुशांत से मैं साल 2014 में अंकिता के घर पर मिला था। सुशांत ने काफी मदद की मुझे जब मैं अपने करियर के लो पॉइंट पर था। वो समझाता था मुझे कि तू पांच साल में अपने आप को कहां देखता है, इसे इस तरह से प्लान करना। वो अपने कॉन्टैक्ट के लोगों से मुझे मिलवाता था। काफी हेल्प की थी उसने मेरी उस वक्त पर।’

सुशांत ने डायरी में लिखे थे 12 निर्देशकों के नाम

इसके बाद सौरभ द्विवेदी ने पूछा कि क्या करण को कभी एहसास हुआ कि सुशांत को भी मदद की जरूरत हो सकती है। इस पर अभिनेता ने कहा, ‘नहीं मुझे कभी नहीं लगा कि उसे मदद की जरूरत थी। जब ऐसा हुआ तो यह मेरे लिए एक बड़ा सदमा था।’ अपने लक्ष्यों के प्रति सुशांत के फोकस के बारे में बताते हुए करण वीर मेहरा ने जोड़ा, ‘ उसने मेरे को एक डायरी दिखाई थी, उसमें कुछ 12 निर्देशकों के नाम लिखे थे, जो उसने 2010-11 में लिखे थे और उनमें से 6-8 के साथ वो काम कर रहा था और कुछ के साथ काम कर चुका था। वह चीजों को लेकर बहुत स्पष्ट था।’ इसके अलावा करण वीर ने अपने रवैये, चुम के साथ अपनी दोस्ती, अविनाश के साथ अपने समीकरण, अपने निजी जीवन में अपनी मानसिक स्थिति और बहुत कुछ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर वह दो लोगों के जीवन में नहीं होते तो शायद चीजें सही होतीं। करण ने यह भी स्पष्ट किया कि वह दो लोग यानी अपनी दोनों एक्स वाइफ के बारे में बात कर रहे थे।