अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दें कि करण मल्होत्रा निर्देशित यह फिल्म डकैतों पर आधारित है। हाल ही में करण मल्होत्रा ने रणबीर कपूर की दिल खोलकर तारीफ की। साथ ही वह उनके पिता और अपने दौर के दिग्गज अभिनेता रहे ऋषि कपूर का जिक्र करते भी नजर आए। करण ने कहा कि रणबीर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भले ही काफी अलग-अलग हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में दोनों एक जैसे हैं।
बता दें कि करण मल्होत्रा ने वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में ऋषि कपूर के साथ काम किया था। वहीं अब ‘शमशेरा’ में वह रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। करण मल्होत्रा का कहना है कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें चिंटू अंकल के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिता और पुत्र दोनों के साथ काम किया है। इस दौरान करण ने यह भी खुलासा किया कि दोनों काफी अलग होते हुए भी एक जैसे हैं। बता दें कि ‘अग्निपथ’ में ऋषि कपूर ने रऊफ लाला का किरदार अदा किया था। करण मल्होत्रा ने एक हालिया बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने चिंटू अंकल और रणबीर दोनों के साथ काम किया है। ‘अग्निपथ’ में रऊफ लाला के किरदार के लिए मैंने उनसे काफी बहस की, लड़ाई की और इस किरदार के लिए काफी चर्चाएं की। उन्होंने हमेशा मुझे सम्मान दिया और कभी इस तरह नहीं देखा कि मैं पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रहा हूं। हमने एक-दूसरे के साथ जो भी बहस कीं, वह सिर्फ फिल्म के किरदार को बेहतर बनाने के लिए हुईं। सेट पर हर दिन मैं उनका साथ मिस करता हूं।’ करण मल्होत्रा ने कहा, ‘रणबीर अपने पिता से काफी अलग हैं। लेकिन, एक्टिंग करने के मामले में दोनों के नैतिक मूल्य एक जैसे हैं।’ उन्होंने कहा कि चिंटू अंकल हमेशा निर्देशक के विजन से समहमत होते थे। रणबीर के अंदर भी यह बात है। करण ने आगे कहा, ‘चिंटू अंकल, रणबीर को एक हार्डकोर कमर्शियल फिल्म करते देखने की इच्छा को लेकर हमेशा मुखर रहे। ऐसे में रणबीर के साथ ‘शमशेरा’ में काम करना काफी मजेदार रहा। रणबीर ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए खूब मेहनत की है।’ बता दें कि रणबीर कपूर की यह फिल्म आगामी 22 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।