बॉलीवुड में इस समय कई स्टारकिड्स फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है। दरअसल, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए वह कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हो चुके हैं। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। उन्हीं के बैनर तले इब्राहिम खान फिल्मों में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी कर रहे हैं। यह उनकी भी पहली फिल्म है। कायोज मशहूर फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे हैं। हाल ही में बोमन ने भी अपने बेटे की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा था।
कायोज के निर्देशन में बन रही फिल्म की बात करें तो इसमें इब्राहिम एक फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अलावा काजोल और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। बताया जा रहा है कि काजोल और पृथ्वीराज एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। वहीं, इब्राहिम सेना के जवान के रूप में दिखेंगे। फिलहाल इस फिल्म के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद और सुरक्षाबलों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। गौरतलब है कि इब्राहिम एक्टिंग से पहले पर्दे के पीछे काफी समय से एक्टिव हैं। वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। वहीं, उनकी बहन सारा बॉलीवुड में अपने पैर पहले ही जमा चुकी है। सारा ने सुशांत की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था।