बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा की कार का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में अभिनेत्री और उनकी बेटी घायल हो गई थी। एक्सीडेंट तब हुआ जब अभिनेत्री अपनी बेटी को स्कूल से लेने गई थीं। फिलहाल रंभा की बेटी साशा अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने पोस्ट साझा कर फैंस से दुआ मांगने की गुजारिश की है। साथ ही अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है। पोस्ट शेयर करते हुए रंभा ने बताया कि वह स्कूल से अपने बच्चों को लेने गई थीं और वापस आते वक्त पीछे एक उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। अभिनेत्री की बेटी साशा अस्पताल में भर्ती है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर फैंस से उनकी बेटी के लिए दुआ मांगे की गुजारिश की है। इसके साथ ही अभिनेत्री खुश हैं कि फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं और इतना समर्थन करते हैं। रंभा और उनके पति ने लाइव आकर सभी प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों का धन्यवाद किया है। रंभा ने लिखा, ‘हम सब वापस अपने घर आ गए हैं। थैंक यू, आई लव यू ऑल। अब वह और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। खासकर उनकी बेटी साशा भी अब सुरक्षित है।’ काफी अरसे बाद अपने फैंस और उनके प्यार को देखकर अभिनेत्री रंभा ने यह भी कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि आप सभी मुझे याद करते हैं और अभी भी मुझे उतना ही प्यार करते हैं।‘ 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी के बाद रंभा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और पति के साथ कनाडा में शिफ्ट हो गई थीं। एक्ट्रेस तीन बच्चों की मां हैं। बता दें कि रंभा का दो दशकों का शानदार करियर रहा है। क्षेत्रीय सिनेमा के अलावा, रंभा जुड़वा, बंधन और क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी कई हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं। बहुत से फैंस को नहीं पता कि रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। उन्होंने अपने दौर में 100 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह बड़े पर्दे पर चिरंजीवी, रजनीकांत, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, कमल हसन, गोविंदा आदि जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।
एक्सीडेंट के बाद फैंस से मिले प्यार को देख भावुक हुईं रंभा, पोस्ट साझा कर कहा- धन्यवाद
184