सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज काफी देखी जा रही है। यह सीसीटीवी फुटेज मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर रविवार को हुई भगदड़ की है। वीडियो में भारी भीड़ दिख रही है, जिसके चलते ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में ही भगदड़ मची। इस भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए। बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म 1 पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए नजारे में ट्रेन पर चढ़ने का लोगों का पागलपन दिख रहा है, जो दूसरे यात्रियों को पैरों तले रौंदने से भी नहीं कम हो रहा है।
क्यों हुई भगदड़
त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय लोग अपने-अपने पैतृक घर जा रहे हैं। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है। रविवार को भी मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बांद्रा स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन लोगों के हुजूम के चलते सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए। जैसे ही बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म 1 पर लगी तो उसमें चढ़ने के लिए लोग टूट पड़े। भीड़ के चलते ट्रेन में चढ़ने के लिए हंगामा हो गया। भीड़ के चलते कई लोग गिर गए, लेकिन लोगों के गिरने के बाद भी ट्रेन में चढ़ने का लोगों का जुनून कम नहीं हुआ और इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इसमें कई यात्री घायल हो गए। भगदड़ की एक तस्वीर में दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति घायल पड़ा है, लेकिन लोग उसकी मदद के बजाय ट्रेन में चढ़ने में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में भगदड़ तो नहीं दिख रही है, लेकिन जिस तरह से लोगों का हुजूम ट्रेन पर चढ़ने के लिए मारा-मारी पर उतारू है, उसे देखकर डर जरूर लग रहा है। दिवाली और छठ आदि त्योहारों पर लोगों के घर जाने के चलते रेलवे ने 130 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई हैं। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कई ट्रेनें चलाई गई हैं। हालांकि इसके बावजूद स्टेशनों पर भीड़ का प्रबंधन करने में रेलवे और प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।
एक दूसरे को कुचलकर ट्रेन पर चढ़ने का पागलपन, बांद्रा स्टेशन की फुटेज में दिखा डरावना नजारा
4