स्पाइसजेट ने एक फरवरी से दो महीने के लिए गोरखपुर से अपनी हवाई सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। विमानन कंपनी ने गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की उड़ानें स्थगित कर दी हैं। दो महीने के लिए बुकिंग बंद करने के साथ ही 31 जनवरी तक कर्मचारियों को यहां से हटाकर अयोध्या शिफ्ट करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, दो महीने बाद कंपनी ने समर शेड्यूल में दोबारा से तीनों फ्लाइट के उड़ानों के लिए समय दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की उड़ान बंद होने से अब सिर्फ इंडिगो और एलायंस एयर की सेवाएं ही गोरखपुर एयरपोर्ट से उपलब्ध रहेंगी। गोरखपुर से दिल्ली के लिए चार, मुंबई के लिए दो, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद व लखनऊ के लिए रोज एक-एक फ्लाइट उड़ान भरती हैं। विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एक विमान मुंबई व दूसरा दिल्ली और तीसरा कोलकाता के लिए उड़ान है। कोलकाता की फ्लाइट के न चलने से गोरखपुर से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि नए शेड्यूल में किसी दूसरे विमानन कंपनी की फ्लाइट का विस्तार दिया जा सकता है। अयोध्या से देश के अलग-अलग शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद स्पाइसजेट ने एक फरवरी से अपने तीनों विमानों को वहां शिफ्ट करने का फैसला किया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से मेट्रो शहरों के लिए आवाजाही ज्यादा हो गई है। इसी अवसर को देखते हुए कंपनी एक फरवरी से अयोध्या से सेवाएं शुरू करने जा रही है। गोरखपुर वाले शेड्यूल पर ही तीनों विमान अब अयोध्या से उड़ान भरेंगे। स्पाइसजेट कंपनी ने अयोध्या में अपना सेटअप भी तैयार कर लिया है। हालांकि, गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्थित अपने कार्यालय को कंपनी ने बंद नहीं किया है। गोरखपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने कहा कि स्पाइसजेट की फ्लाइट एक फरवरी से अयोध्या से उड़ान भरेंगी। हालांकि, यह वैकल्पिक व्यवस्था है, जो केवल दो महीने के लिए है। जरूरत पड़ने पर अप्रैल से यह सेवा फिर से गोरखपुर से शुरू हो सकती है। अभी अयोध्या के लिए भीड़ अधिक आएगी, इसलिए फ्लाइट को अयोध्या से चलाया जाएगा।
एक फरवरी से स्पाइसजेट की सेवाएं दो महीने के लिए बंद, अयोध्या शिफ्ट की गईं तीनों फ्लाइट
103