#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

एक हाथ में इस्राइल से किडनैप बच्चे, दूसरे हाथ में राइफल; हमास के आतंकियों ने जारी किया वीडियो

147

इस्राइल-हमास युद्ध में अब तक 3000 से भी ज्यादा की मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में हमास के हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो चुकी है, जबकि गाजा पट्टी में अबतक करीब दो हजार लोगों की जान जा चुकी है। हमास के आतंकियों पर इस्राइली महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हमास के आतंकियों को इस्राइली बच्चों के साथ देखा गया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कई लोगों को सेना की वर्दी में देखा गया हैं, हालांकि उनके चेहरों को धुंधला कर दिया है। वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जहां पांच साल से भी छोटे बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया है। हमास के आतंकी इन्हीं बच्चो को अपने गोद में लेकर घूमते हुए दिखे। वे आपस में अरबी में बात कर रहे थे। इस वीडियो के आखिर में हमास का एक आतंकी बच्चे को पानी देते हुए उसे बिस्मिल्लाह कहने के लिए बोल रहा है। बच्चे ने यह बोला और फिर पानी का कप ले लिया। यह वही बच्चा है, जिसे वीडियो के शुरुआत में टेबल पर बैठकर रोते हुए देखा गया था। वहीं हमास के आतंकी उसके जख्मों पर पट्टी बांध रहे थे। इस वीडियो को इस्राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शेयर किया। उन्होंने हमास के आतंकियों की निंदा करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आप उनका चोट देख सकते हैं। उनके रोने की आवाजे सुन सकते हैं। उन्हें डर से कांपते हुए महसूस कर सकते हैं। इन बच्चों को हमास के आतंकियों ने उनके ही घरों में बंधक बना लिया है और उनके माता पिता को दूसरे कमरों में मृत पड़े हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि यह वही आतंकी है, जिसे हम हराने वाले हैं। इस्राइल पर युद्ध के बाद हमास ने सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया था। हमास ने बताया कि 150 में से 13 बंधक इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे जा चुके हैं। इस्राइल और अमेरिका ने बंधकों को छुड़ना के लिए हरसंभव कसम खाई है। इस दौरान जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक आज इस्राइल के दौरे पर हैं। उन्होंने मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए कहा कि हमास निवासियों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हमास आतंकियों द्वारा छोटे बच्चों का अपहरण करने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी निंदा की है। उन्होंने हमास के इस हरकत को गंभीर युद्ध अपराध करार दिया है। इस्राइल ने गाजा पट्टी पर सैकड़ों फ्लायर्स गिराए, उन्होंने वहां के लोगों को जल्द निकलने के लिए कहा।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *