भिवंडी लोकसभा चुनाव का २९ अप्रैल को मतदान होना है हमारे सभी पाठकों व दर्शकों से निवेदन है कि आप का अपना अधिकार है मतदान करना जो जरूर करें और अपने पसंद का उमीदवार और सरकार चुने। लेकिन इस बात पर पूरा ध्यान रखें कि यह मौका आप को बार बार नहीं मिलेगा। सरकार अच्छी सच्ची हो नहीं तो देश का विकास नहीं हो सकता पिछले पांच साल के सरकार में आप को यह जरूर पता चल गया होगा कि विकास कोन कर सकता है?
इस लिए वोट देने से पहले जरूर सोचे … और फिर वोट करें धन्यवाद …
मोहम्मद युसुफ मंसूरी
मुख्य संपादक
हिंदी साप्ताहिक हिंदभूमि टाइम्स