अभिनेता आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आमिर की बेटी आयरा खान जल्द ही मंगेतर नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वहीं, अभिनेता भी बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू में अभिनेता ने एलान किया था कि वे ‘सितारे जमीन पर’ नामक आगामी फिल्म में अभिनय करेंगे। आमिर इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्माण का कार्य भी करेंगे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने एडल्ट फिल्मों पर अपनी राय व्यक्त की। तो आइए जानते हैं…
एडल्ट फिल्मों पर कही यह बात
आमिर ने कहा, ‘जब हम फिल्में बनाते हैं, तो एडल्ट वर्ग को देखकर ही फिल्म बनाते हैं, क्योंकि आज के समय में इस उम्र के दर्शक ही फिल्म देखते है। गाली, सेक्स और हिंसा वाली फिल्मों के चलन पर आमिर खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्मों में इस तरह का कभी चलन बनेगा। एक निर्माता को एडल्ट फिल्म बनाने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है। निर्माता जानते हैं कि इस तरह की फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में नहीं आएंगे। इस तरह की फिल्मों को बनाना एक कठिन निर्णय है।’ अभिनेता ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से फिल्में ना तो गाली पर, ना ही सेक्स और हिंसा पर चलती है। फिल्मों में चाहें आप कितनी भी इस तरह की चीजें डाल दीजिए, दर्शकों को जब तक फिल्म की कहानी, सीन और किरदार अच्छे नहीं लगेंगे, तब तक फिल्म नहीं चलेगी। फिल्म कहानी पर टिकी होती है। कहानी अच्छी होगी, तो फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता।’ बता दें कि आमिर ने अपनी 2022 की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, वह निर्माता के तौर पर लगातार एक्टिव हैं। अभिनेता एक निर्माता के रूप में तीन फिल्में कर रहे हैं। आमिर ने फिल्म लापता लेडीज का निर्माण किया है, जो 5 जनवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं।
एडल्ट कंंटेंट के चलन पर आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘कहानी से चलती हैं फिल्में’
71