#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

एमबीए बेरोजगार काजल को सफलता ने मात्र 3 महीने में एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से दिलाई जॉब

99
डिजिटल मार्केटिंग एक इमर्जिंग इंडस्ट्री है, हर किसी को अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है, टॉप पर ले जाना है, हर कंपनी आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग कर रही है ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए ये क्षेत्र जॉब हासिल करने का एक बड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है। ये कहना है बुलंदशहर की काजल गर्ग का जिन्होंने हाल ही में सफलता डॉट कॉम से एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया और आज उन्हें 360 डिजिटेक में जॉब हासिल हो गई। अपनी सक्सेस स्टोरी बताते हुए काजल ने कहा कि उन्होंने 10वीं-12वीं की पढ़ाई बुलंदशहर के ही एक कॉलेज से की। फायनांस में रुचि होने के कारण कामर्स स्ट्रीम से जब 12वीं पास की तो मैंने बीकॉम में एडमिशन लिया और बीकॉम करने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से एमबीए करने के लिए एडमिशन लिया। बीकॉम से लेकर एमबीए तक मुझे लगातार एक बेहतर जॉब की तलाश बनी रही लेकिन इस दौरान मुझे कोई बेहतर जॉब नहीं मिल सकी। फरवरी में एक दिन अमर उजाला अखबार पढ़ते वक्त मेरी नजर सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पर पड़ी। जिसके बाद मैंने सफलता में काउंसलर्स से बात की और आज के जमाने की जरूरी स्किल सीखने के लिए एडमिशन ले लिया। कोर्स के दौरान सफलता की फैकल्टी ने हर डाउट क्लीयर कराया और बहुत शानदार तरीके से कोर्स के टूल्स और मॉड्यूल्स की विधिवत जानकारी दी।
सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग और एसईओ में मुझे खास रुचि हुई। इस दौरान सफलता द्वारा उपलब्ध कराई जा रही प्लेसमेंट क्लासेज में मैने सीखा कि कैसे किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए खुद को तैयार करते हैं। 360 डिजिटेक में एसईओ एक्सपर्ट के पद पर जॉब अपॉर्चुनिटी के बारे में पता चला। सफलता द्वारा दी गई स्किल की बदौलत मुझे यहां एसईओ क्षेत्र में मेरी पहली जॉब हासिल हो गई। अगर आप भी मेरी तरह सिर्फ 3 महीनों में डिजिटल स्किल हासिल कर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। सफलता डिजिटल स्किल सीखने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यहां की फैकल्टी बहुत को-ऑपरेटिव है हर टॉपिक को ये डिटेल में आपको समझाते हैं। इसलिए कम समय में आप डिजिटल स्किल सीख जाते हैं। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

  • हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
  • फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
  • बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
  • मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
  • 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
  • 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
  • 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
  • 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
  • गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
  • कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *