भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से लगातार प्रयोगों का दौर जारी है। हालांकि, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का कहना है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग-11 पहले ही तय हो चुकी है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। वहीं, पांच अक्तूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया था, जिसे मेहमान टीम छह विकेट से हार गई। भारत ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था। सीरीज के निर्णायक मैच की पूर्व संध्या पर जडेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह एशिया कप और विश्व कप से पहले की सीरीज है, जहां हम प्रयोग कर सकते हैं। हम नए कॉम्बिनेशन को आजमा सकते हैं। इससे हमें टीम के संतुलन, ताकत और कमजोरियों के बारे में पता चलेगा।” कैरिबियाई दौरे पर वनडे सीरीज के बाद भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के बाद भारत एशिया कप खेलेगा, जो इस महीने के अंत में शुरू होगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और अक्तूबर में महत्वपूर्ण वनडे विश्व कप खेलना है। टीम इंडिया 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। जडेजा ने कहा, “कप्तान और टीम मैनेजमेंट को पता है कि वे किस संयोजन के साथ खेलने जा रहे हैं। बिल्कुल भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। हमने पहले ही तय कर लिया है कि एशिया कप में क्या संयोजन होगा। टीम मैनेजमेंट ने पहले ही यह तय कर लिया है, लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं कि अगर विशेष स्थिति में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाना पड़े तो वह कौन होगा और कैसे होगा और किस पोजिशन पर होगा।
‘एशिया कप के लिए प्लेइंग-11 पहले से ही तय’, PAK के खिलाफ महामुकाबले से पहले जडेजा का बड़ा बयान
122