भारतीय महिला टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से हार गई। टीम इंडिया की मौजूदा एशिया कप में यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी। टूर्नामेंट के 13वें मैच में शुक्रवार (सात अक्तूबर) को पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई। एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी20 में यह पहली हार है। वहीं, पाकिस्तान से टी20 क्रिकेट में कुल तीसरी हार है। इससे पहले दोनों हार टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी। 2012 में श्रीलंका के गॉल और 2016 में दिल्ली में हार मिली थी। दोनों मुकाबलों में मिताली राज कप्तान थीं। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से टी20 मैच हारी है।
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो निदा डार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। इस दौरान एक छक्का भी लगाया। निदा के अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को दो सफलता मिली। रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही। दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने अपने विकेट लगातार गंवाए। ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान तीन छक्के लगाए। उनके बल्ले से एक चौका भी निकला। दयालन हेमलता 20, स्मृति मंधाना 17, दीप्ति शर्मा 12, सब्बिनेनी मेघना 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।