भिवंडी में एसएससी पेपर लीक प्रकरण में पांच गिरफ्तार, तीन फरार।
भिवंडी – भिवंडी में एसएससी पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पेपर लीक करने के इस रैकेट में शामिल एक वकील एवं दो शिक्षक सहित तीन लोग अभी भी फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश पूरी सक्रियता से पुलिस कर रही है।
ज्ञात हो कि भिवंडी में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक द्वारा एसएससी एवं एचएससी का पेपर पूर्व कई वर्षो से लीक कराने का रैकेट चलाया जा रहा था, लेकिन इसकी जानकारी 15 मार्च को एसएससी अंग्रेजी माध्यम का विज्ञान-1, 18 मार्च को विज्ञान-2 एवं 20 मार्च को समाजशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद हुई। जिसके बाद भिवंडी शहर पुलिस सहित नारपोली पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इस मामले में नारपोली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है परंतु इस रैकेट में शामिल एडो.समीर फ़ौजी,शिक्षक साजिद खर्बे एवं कोचिंग क्लास चलाने वाले असगर अली बारोड फरार बताए जा रहे हैं।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने बताया कि एसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र रखने के लिये धामनकर नाका स्थित पद्मश्री अन्ना साहेब जाधव विद्यालय एवं गौरीपाड़ा स्थित केएमईएस स्कूल में कस्टोडीयन सेंटर बनाया गया था, जहां से भिवंडी के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजे जाते थे। पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन एवं भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने दोनों कस्टोडीयन सेंटर के पास सादे ड्रेस में पुलिस को तैनात कर दिया था जो कस्टोडीयन सेंटर से निकलने वाले वाहनों का पीछा करते हुए जाते थे। कामतघर स्थित काकतिया इंग्लिश हाईस्कूल के केंद्र प्रमुख एवं उपमुख्याध्यापक अंबर मलिक अफरोज अंसारी के ऊपर संदेह होने पर पुलिस दल ने जब उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया तो उन्होंने प्रश्नपत्र लीक करने का अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि काकतिया इंग्लिश स्कूल के उपमुख्याध्यापक अंबर मलिक, एडो.समीर फ़ौजी की लड़की को ट्यूशन पढ़ाते थे जिसके कारण उन्होंने मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो निकालकर एडो.समीर फ़ौजी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिये दिया था। कैरियर एज्युकेशन क्लासेस के मालिक वजीर ह्फीजुर्रहमान शेख, उनके सहयोगी इस्लामपुरा स्थित रफीउद्दीन फकीह ब्वायज हाईस्कूल परीक्षा केंद्र के प्रमुख साजिद खर्बे ने प्रश्नपत्र मिलने के बाद उसे वाट्सग्रुप पर डाल दिया था।