मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने बैंक में फोन कर धमकी दी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक 13 अक्तूबर को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मामला दर्ज किया। आगे पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने पाकिस्तान से बात करने का दावा किया और कर्ज की मांग की। उसने कहा कि अगर कर्ज मंजूर नहीं हुआ तो वह बैंक के चेयरमैन का अपहरण और हत्या कर देगा साथ ही बैंक को बम से उड़ा देगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह पता लगाने कोशिश की जा रही हैं कि फोन कहां से आया। वहीं दिनेश कुमार खारा छह अक्टूबर को ही एसबीआई के चेयरमैन पद पर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने रजनीश कुमार की जगह ली है।
एसबीआई चेयरमैन को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस सतर्क, जांच जारी
156