भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत बुधवार (सात जून) को इंग्लैंड ओवल में हुई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित ने पिच और मौसम को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पहले उतरने के लिए आमंत्रित किया। रोहित ने टॉस के दौरान बताया कि रविचंद्रन अश्विन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके इस फैसले से लाखों क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। दरअसल, अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। इसके बावजूद उन्हें इस अहम मुकाबले से दूर रखा गया। अश्विन को बाहर रखना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं था। इस बात को टॉस के समय कप्तान रोहित ने भी स्वीकार किया। रोहित ने टॉस के समय कहा, ”परिस्थितियां और मौसम को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरे हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं।” रोहित ने आगे कहा, ”अश्विन को बाहर बिठाना हमेशा कठिन होता है। वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, लेकिन आपको वह करना होता है जो टीम के हित में जरूरी होता है। सबकुछ देखने के बाद हमने यह फैसला लिया।” अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन ने 13 मैच में 61 विकेट झटके थे। वहीं, जडेजा की बात करें तो इस मैच से पहले उन्होंने 12 मुकाबलों में 43 विकेट हासिल किए थे। रोहित ने टॉस के दौरान अजिंक्य रहाणे के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ”रहाणे काफी अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।” रहाणे को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं खेले रविचंद्रन अश्विन? रोहित शर्मा ने बताई वजह
156