भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 178 रन बनाए। उन्होंने मोहाली में 74 और इंदौर में 104 रन बनाए। दो मैचों में गिल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं है। वह उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सहवाग ने उम्र का भी हवाला दिया।इंदौर में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद सहवाग इस बात से नाराज थे कि गिल अपने फॉर्म का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और बड़े स्कोर से चूक गए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में बड़े रन बनाना आसान होता है। इस उम्र में शरीर जल्दी ठीक हो जाता है और बड़ी पारी के बावजूद खिलाड़ियों को फील्डिंग करने की भी अनुमति देता है। जब उम्र बढ़ती है तो यह काम मुश्किल हो जाता है।
इस उम्र में खेल सकते हैं बड़ी पारी: सहवाग
गिल के शतक के बारे में बात करते हुए सहवाग ने एक कार्यक्रम में कहा, “वह पिछली बार चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक बनाया। हालांकि, मैं फिर भी कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में हैं उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे। वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं। अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते और थक जाते तो भी वह फील्डिंग कर सकते थे। 30 साल की उम्र में यह मुश्किल होता क्योंकि वह इससे उबर नहीं पाते। इसलिए अभी बड़े रन बनाना बेहतर है।” सहवाग ने आगे बताया कि जब गिल आउट हुए तब भी काफी ओवर बाकी थे। अगर वह कुछ देर और रुकते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। सहवाग ने 2011 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे। उन्होने अपनी पारी के साथ-साथ रोहित शर्मा के तीन दोहरे शतकों के रिकॉर्ड का भी उल्लेख किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंदौर ट्रैक बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने का मौका देता है। सहवाग ने कहा, ”जब आप फॉर्म में हों और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत फेंको। जब वह आउट हुए तब 18 ओवर बाकी थे। अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के शतक से खुश नहीं वीरेंद्र सहवाग, उम्र का हवाला देकर कही बड़ी बात
91
подвесной потолок армстронг http://armstrong-tiles24.ru/
найкращі вітаміни для дітей відгуки