एकनाथ खडसे ने बीजेपी छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कई और लोग बीजेपी छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें पार्टी की ओर से रोक लिया.
एनसीपी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि वह बीजेपी को दिखा देंगे कि खडसे क्या चीज है। उन्होंने कहा कि जितनी निष्ठा के साथ उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया था, उतनी ही निष्ठा से अब वह एनसीपी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दोगुनी क्षमता से अब एनसीपी के विस्तार के लिए काम करेंगे। यही नहीं, एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि कई लोग बीजेपी छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह कहकर रोक लिया जाता है कि महाराष्ट्र सरकार गिरने वाली है। हालांकि, हकीकत यह है कि सरकार नहीं गिर रही है।
खडसे ने कहा, ‘मैंने 40 साल तक बीजेपी में राजनीति की है, लेकिन कभी किसी की पीठ में खंजर नहीं घोंपा और न ही कभी किसी महिला का सहारा लेकर वार किया है। जो भी है, वह सीधे आमने-सामने बात करता हूं, लेकिन यहां कुछ लोग महिलाओं का सहारा लेकर वार करते हैं।’ देवेंद्र फडणवीस का नाम न लेते हुए उन्होंने यह आरोप उन पर लगाए हैं। एकनाथ खडसे ने एनसीपी जॉइन करने के बाद मंच से कहा कि वह बीजेपी से भी ज्यादा सीटें चुनकर एनसीपी के लिए लाएंगे। खडसे ने कहा, ‘जलगांव जिले में जितने भी जिला परिषद हैं, उनके लिए मैंने बहुत मेहनत की है और यह सब आने वाले समय में एनसीपी की हो जाएंगी।’ खडसे ने कहा, ‘संघर्ष मेरा स्थायी भाव है और इसी संघर्ष के बल पर मैंने बीजेपी में अपनी जगह बनाई।’