प्रमोद कुमार । एच बी टी न्यूज नेटवर्क
कल्याण:- कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में आने वाले कल्याण-शील रोड पर डोंबिवली पूर्व स्थित हाईप्रोफाइल आवासीय संकुल पलावा सिटी व आसपास के परिसर में आवारा कुत्तों आतंक है और आवारा कुत्तों से नागरिक भारी परेशान है, उक्त आवारा कुत्ते हर रोज नागरिकों को अपना शिकार बना राई है जिनमे खासकर बुजुुर्ग एवं छात्र-छात्राओं का समावेश होता है,स्थानीय रहिवासी वल्लभाकांत पांडेय एवं सतीश सिंह ने कडोमपा आयुक्त, उपमहापौर एवं मनपा वैधकीय आरोग्य अधिकारी के साथ ही प्रभाग क्षेत्र अधिकारी को 18 जून को पत्रलिखकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है, मगर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है, लगता है मनपााआ अधिकारी गंभीर नही है।
कासा रियो पलावा के भाजपा अध्यक्ष एवं कासा रियो गोल्ड पलावा सिटी के रहिवासी सतीश सिंह एवं स्थानीय रहिवासी वल्लभकांत पांडेय ने बताया कि इस परिसर में आवारा कुत्तों के आतंक से नागरिक परेशान है और इस संबंध में कडोमपा आयुक्त गोविंद बोडके,उपमहापौर उपेक्षा भोईर,वैधकीय आरोग्य अधिकारी के साथ ही ई प्रभागक्षेत्र अधिकारी रविन्द्र गायकवाड़ को 18 जून 2019 को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों से नागरिकों निजात दिलाने की गुहार लगाई साथ ही ऑन लाइन भी शिकायत कर समस्या का शीघ्र हल करने की अपील की मगर करीब एक माह होने को है अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है,औऱ स्कूल विद्यार्थी,बच्चे एवं बुजुर्ग हर रोज आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे है।इस बारे में ई प्रभाग क्षेत्र अधिकारी रविन्द्र गायकवाड़ से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह काम हमारे अंडर नही है,वैधकीय आरोग्य अधिकारी के अंडर में है,और जब कडोमपा के वैधकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. राजू लवंगारे से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पलावा परिसर में आवारा कुत्तों की हमेसा शिकायत रहती है उक्त परिसर में चिकन-मटन की दुकानें अधिक है इस लिए आवारा कुत्तों की संख्या अधिक है हम कुत्तों को पकड़ते हैं मगर कुछ पशु प्रेमी एनजीओ के लोग भी आड़े आते है, हम क्या कर सकते है।
कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों का आतंक
638
Поиск в гугле