जीएसटी महानिदेशालय ने कसीनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प को 11,139 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है। कंपनी को ब्याज और जुर्माने के साथ यह रकम चुकानी है। नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई, 2017 से मार्च, 2022 के दौरान कम टैक्स भरा था। कंपनी ने सफाई दी है कि नोटिस की राशि अन्य मामलों के साथ जुड़ी अवधि में कसीनो में खेले गए सभी खेलों के सकल दांव मूल्य पर आधारित है। डेल्टा कॉर्प ने कहा, हमने कानूनी सलाह ली है। नोटिस और कर की मांग मनमानी और कानून के विपरीत है। कंपनी ऐसी कर मांग और संबंधित कार्यवाही को चुनौती देगी। भारत की सबसे बड़ी कसीनो कंपनी मानी जाने वाली डेल्टा कॉर्प ने कहा, कुल गेमिंग राजस्व के बजाय सट्टेबाजी मूल्य पर जीएसटी की मांग का मुद्दा इस उद्योग ने पहले ही उठाया है। बीते जुलाई महीने में हुई जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो की फुल वैल्यू पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला हुआ था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी।
कसीनो कंपनी डेल्टा कॉर्प को झटका, जीएसटी महानिदेशालय ने थमाया 11,139 करोड़ का नोटिस
140
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?