#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कांग्रेस को हैट्रिक लगाने से रोकने वाले कुंवरजी बने मंत्री, चुनाव में दर्ज की थी बड़ी जीत

146
रात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं। राज्य की हर सीट अपने आप में खास रही है, ऐसी ही एक सीट थी सूरत जिले की मांडवी। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। ये सीट गुजरात की उन सीटों में शुमार है जहां आदिवासी वोटर ही किसी भी उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करते हैं। यहां अबकी बार कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आनंद भाई चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। हालांकि, चौधरी को भाजपा के कुंवरजीभाई हलपती के हाथों 48,297 वोटों से करारी हार झेलनी पड़ी। सोमवार को गुजरात सरकार के गठन में कुंवरजीभाई हलपती को मंत्री बनाया गया। भूपेन्द्र सरकार में उन्हें जनजाति विकास, श्रम एवं रोजगार, ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने आनंद भाई चौधरी को टिकट दिया था। उन्होंने भाजपा के प्रवीणभाई चौधरी को 50 हजार वोटों से बड़ी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। 2017 से पहले 2012 चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। उस चुनाव में कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे परभू भाई वसावा ने भाजपा की हेमलता वसावा को शिकस्त दी थी। इस सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आनंदभाई चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं, भाजपा ने इस सीट पर कुंवरजीभाई नरशीभाई हलपती को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट पर एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ। नतीजे आठ दिसंबर को आए।
2017 में सूरत जिले की 14 सीटों पर जीती थी भाजपा
मांडवी (एसटी) सीट, सूरत जिले के अंतर्गत आने वाली 16 सीटों में से एक है। 2017 में जिले की 16 में से 14 सीटों पर भाजपा को बम्पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस मात्र दो सीट पर ही जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *