#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा-कपड़ा कांड वाली सीट से बदला प्रत्याशी, BJP से आए पूर्व सीएम जोशी के बेटे को टिकट

81

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का एलान कर दिया है। कांग्रेस की इस सूची में 88 नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस ने इससे पहले 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। अब केवल आमला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा रुकी है। पार्टी ने चार विधायकों के टिकट काटे हैं। दूसरी सूची में कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सीट दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को टिकट दिया है। भारती पूर्व में भी मिश्रा के सामने चुनाव लड़ चुके है। पिछोर सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है। कपड़ा फाड़ने के कांड के बाद पिछोर से अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है। जबकि भाजपा से आये भवरसिंह शेखावत को बदनावर और पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को खातेगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी और इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी रहे सुनील सराफ को कोतमा से वापस टिकट दिया है। जबकि मुरैना से राकेश मवई का टिकट काटकर कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को टिकट दिया है। भिंड सीट पार्टी ने पुराने ज़मीनी नेता राकेश चतुर्वेदी को मैदान में उतारा है। केंद्रीय नेतृत्व के पहले नकुलनाथ ने जो तीन टिकट घोषित किए थे। पार्टी ने उन तीनों सीट अमरवाड़ा ,परासिया और पांढुर्णा पर उम्मीदवार घोषित किए है। भोजपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थक बद्री चौहान को टिकट नहीं देकर ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समर्थक राजकुमार पटेल को टिकट दिया है। भोपाल उत्तर से आरिफ अकील के भाई को टिकट नहीं देते हुए उनके बेटे आतिफ अकील को मैदान में उतारा गया है। भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चली। कमलनाथ समर्थक संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

गोविंदपुरा से रविंद्र साहू को मिला टिकट
गोविंदपुरा से भी दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू को टिकट मिला है। जबकि शुजालपुर से दिग्विजय सिंह समर्थक बंटी बना का टिकट काटकर कमलनाथ समर्थक रामवीर सिकरवार को टिकट दिया गया। धार से कमलनाथ समर्थक कुलदीप बुंदेला का टिकट काट दिया गया है। यहां से दिग्विजय सिंह समर्थक गौतम परिवार को टिकट दिया गया। महू से दल बदल कर आए रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया गया। जबकि जावद सीट से भी हाल ही में दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार गिरीश गौतम के खिलाफ उनके भतीजे पद्मेश गौतम को देवतालाब से उतारा है। गिरीश गौतम पिछ्ला चुनाव बेहद कम अंतर से जीते थे। पार्टी ने चार विधायकों के टिकट काटे हैं। सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, मुरैना से राकेश मावाई, गोहद से मेवाराम जाटव और सेंधवा से ग्यारसी लाल रावत का टिकट काटा गया है। जबकि बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। निवास विधानसभा सीट से चैन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रवींद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है।  रतलाम शहर विधानसभा सीट से पारस सखलेचा कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *