बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ की कमाई कर धमाल मचा दिया है। फिल्म को मिली सफलता के बाद से ही बॉलीवुड में कार्तिक का कद बढ़ गया है और वह सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस को कार्तिक रोमांटिक और कॉमेडी दोनों ही तरह की फिल्मों में पसंद हैं। वहीं, कार्तिक भी अपनी हर फिल्म में रोमांस करते नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार किसिंग सीन फिल्माते हुए उन्हें 37 रीटेक देने पड़े थे, जिससे वह परेशान हो गए थे।
ये किस्सा 2014 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘कांचीः द अनब्रेकेबल’ का है। इस फिल्म में कार्तिक को लीड एक्ट्रेस मिष्टी के साथ किसिंग सीन करना था, जो उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था क्योंकि चॉकलेट बॉय की इमेज रखने वाले कार्तिक को किस करना ही नहीं आता था। सुभाष घई बार बार उनके सीन को रिजेक्ट करते जा रहे थे, जिस वजह से वह काफी गुस्सा भी हो गए थे। 37 रीटेक के बाद सुभाष घई को एक परफेक्ट शॉट मिल पाया था। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। कार्तिक ने कहा था, ‘सुभाष जी सीन में एक पैशनेट वाला किस चाहते थे और मुझे किस करना नहीं आता था। इतने रीटेक के बाद मैं उनसे पूछने वाला था कि सर आप ही करके दिखा दो कैसे करना है? एक किसिंग सीन इतनी बड़ी सिरदर्दी होगा ये मैंने कभी सोचा भी नहीं था। आखिरकार 37 रीटेक के बाद उन्हें वो शॉट मिल गया जैसा वह चाहते थे।’ हालांकि अब अपनी हर फिल्म में कार्तिक आर्यन किसिंग सीन करते हुए नजर आते हैं। कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ पांचवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी है। वहीं, अब वह रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शहजादा’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने ‘लुका छुपी’ में काम किया है।