उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान छत से युवकों द्वारा पानी पीकर थूकने को लेकर विवाद हुआ और बवाल मच गया था। उसके बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सवारी से एक दिन पहले मार्ग के सभी व्यापारियों को चेता दिया था और सवारी के दौरान पुलिस जवानों ने छतों पर चढ़कर निगरानी की। पिछले सोमवार को सवारी के दौरान छत्री चौक क्षेत्र में एक मकान से युवकों ने पानी पीकर थूका था और इसका वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा बवाल हो गया था। उस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी और सोमवार को निकलने वाली तीसरी सवारी से एक दिन पहले रविवार को पुलिस ने सवारी मार्ग के दुकानदारों को जाकर चेता दिया था कि सवारी के दौरान उनकी दुकानों की छतों पर किसी को नहीं खड़े रहने दिया जाए और यदि कोई छतों पर लोगों को खड़ा होने देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सवारी निकलने से पहले ही मार्ग की दुकानों और मकानों की छतों पर पुलिस बल लगा दिया गया था। दूरबीन के माध्यम से पुलिस जवान निगरानी करते रहे। सवारी निकलने के बाद पुलिसकर्मी छतों से नीचे उतरे।
कुछ यूं रखी जा रही थी बाबा महाकाल की सवारी पर नजर, कुछ दिन पहले हुआ था बवाल
81