मुंबई के कुर्ला में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि, अब बेस्ट के बेड़े में लीज पर रखे गए बस चालकों के कई वीडियो वायरल हुए हैं। इससे सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। दरअसल, वीडियो में ड्राइवरों को शराब खरीदते या पीते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुए हैं, जब नौ दिसंबर को हुए हादसे से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं। इस भयावह दुर्घटना में अबतक सात लोगों की जान चली गई है, जबकि 42 लोग घायल हुए हैं। बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस सप्ताह ऐसे चार वीडियो मिले हैं। एक वीडियो में, चालक को बस चलाते समय शराब पीते हुए और उससे सुरक्षा अधिकारी द्वारा पूछताछ करते देखा जा सकता है। वीडियो जाहिर तौर पर मुलुंड डिपो का है और चुनाव के दिन का है। अधिकारी ने कहा, ‘चालक को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया। हमें तीन अन्य वीडियो भी मिले हैं, जिनमें चालक सड़क के किनारे अपनी बस रोकते, शराब खरीदते और अपनी सीट पर वापस आते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से दो वीडियो बांद्रा ईस्ट और अंधेरी के हैं, जबकि तीसरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं पता चली।’ सूत्रों ने बताया कि बांद्रा ईस्ट का वीडियो जाहिर तौर पर कुर्ला वेस्ट दुर्घटना के दो दिन बाद 11 दिसंबर को बनाया गया था। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि बेस्ट अधिकारियों ने इन वीडियो में दिख रहे ड्राइवरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कहा कि ये वीडियो ट्रांसपोर्टर और उसके कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लीज बस चालकों के उलट, बेस्ट कर्मचारी स्थायी आदेशों और सेवा नियमों से बंधे हैं। इसलिए, वे सड़क पर कहीं भी बस रोककर शराब खरीदने की हिम्मत नहीं करेंगे। वहीं, महाप्रबंधक अनिल कुमार डिग्गीकर ने कहा कि लीज बसों के ऑपरेटरों के साथ एक बैठक हुई थी और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाने का फैसला लिया है।
कार, बाइक, ऑटो और लोगों को भी मौत बन रौंदती चली गई थी बस
बता दें, घटना के भयावह दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बेकाबू बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारती चली गई। कई पैदल यात्री और फेरीवाले भी बस की चपेट में आए गए। थोड़ी देर में ही सड़क पर लोगों की चीख-पुकार मच गई।
कुर्ला भयावह हादसे के बाद भी सबक नहीं सीख रहे चालक; शराब खरीदने का वीडियो हुआ वायरल
2