स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों ने कुलपति मोहनन कुन्नुमल के खिलाफ केरल विश्वविद्यालय मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने 14 प्रदर्शनकारी सदस्यों को हिरासत में लिया। यह विरोध प्रदर्शन एसएफआई द्वारा पिछले 12 दिनों से नवनिर्वाचित सिंडिकेट सदस्यों के शपथ ग्रहण में देरी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच हुआ है। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने केरल विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई घटना की रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति के कक्ष में घुसकर कथित तौर पर विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस बीच, कुलपति डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली ‘सुरक्षा चूक’ को लेकर रजिस्ट्रार के एस अनिल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कुन्नुमल ने यह भी जानना चाहा है कि रजिस्ट्रार ने पिछले महीने सीनेट हाउस परिसर में लगाए गए एसएफआई के विरोध पंडाल को हटाने का आदेश क्यों नहीं दिया, जबकि उनके निर्देश थे।
निर्वाचित विश्वविद्यालय संघ के गठन की मांग