#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कैलाश खेर ने लॉन्च की अपनी पहली किताब, 50 मशहूर गानों की कहानी बयां करती है ‘तेरी दीवानी’

9

मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी पहली किताब ‘तेरी दीवानी: शब्दों के पार’ को भी लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट में कैलाश खेर के साथ संजय के रॉय और वैशाली माथुर भी शामिल हुए। अपनी किताब में उन्होंने अपने लोकप्रिय गानों के पीछे की कहानी को बताया है।

मशहूर गानों के पीछे की कहानी बताती है किताब
कैलाश खेर की यह किताब उनके शुरुआती संघर्षों, म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके सफर और पसंदीदा गीतों की पीछे की कहानी और झलक पेश करती है। व्यक्तिगत किस्सों और अनुभवों के माध्यम से कैलाश ने उनके जीवन को आकार देने वाले गीतों के बारे में बताया है। इस किताब में उनके 50 लोकप्रिय गानों के पीछे की अनकही कहानी को कहा गया है, जिसमें ‘सैयां’, ‘तेरी दीवानी’ और ‘अल्लाह’ के बंदे शामिल है। कैलाश खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बुक लॉन्च की एक झलक साझा की। दिग्गज सिंगर ने कैप्शन में लिखा,  “तेरी दीवानी हमेशा से एक गीत से बढ़कर रहा है। यह एक भावना है। अब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ‘तेरी दीवानी: शब्दों के पार’ के लिए प्यार देखना वाकई खास है! सभी के प्यार और ऊर्जा के लिए आभारी हूं!” इस किताब में कैलाश ने अपने शुरुआती संघर्षों को याद किया है, जिसमें अखबार में काम करना और जिंगल के माध्यम से म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले कई बार रिजेक्शन का सामना करना शामिल है।

फैंस की मांग पर लॉन्च की किताब
कैलाश खेर ने बताया कि वर्षों से उनके कई फैंस गायक से उनके मशहूर गीतों के पीछे की कहानी और प्रेरणा के बारे में पूछते रहे हैं। उन्होंने कहा, “वर्षों से, कई प्रशंसकों ने मुझसे पूछा है, ‘इतना दिल को छूने वाला, गहरा लिखते हैं, हमें इन गीतों के पीछे की रोचकता, भावनाओं के बारे में बताएं। अब मेरे हर गाने के पीछे की छोटी-छोटी कहानियां इस किताब में हैं।” कैलाश ने अपने पिता की आध्यात्मिक शिक्षाओं को इसका प्रमुख श्रेय दिय। इस दौरान कैलाश खेर ने अपनी अगली किताब ‘प्रोडिजी ऑफ फेलियर’ की घोषणा भी की, जिसमें म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले उनके संघर्षों और कई रिजेक्शन के बारे में बताया गया है।