उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र में महिलाएं सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं। इसके अलावा, उन्होंने कॉरपोरेट जगत से आगे आकर लड़कियों की शिक्षा में योगदान देने को कहा। बता दें, धनखड़ दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमारे कारोबारी विदेशी एनजीओ को काफी दान देते हैं। कॉरपोरेट को आगे आना चाहिए और अपने सीएसआर फंड का इस्तेमाल लड़कियों की शिक्षा में योगदान के लिए करना चाहिए।’ धनखड़ ने कहा कि एक लड़की को शिक्षित करने का मतलब है एक पूरी पीढ़ी को बदलना। इससे एक क्रांति की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा, कॉलेज के छात्रों को नए संसद भवन का दौरा करने के लिए आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसे सैनिक हैं जो अगले 25 वर्षों में ‘अमृत काल’ के स्वर्णिम काल की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को भारत की नारी शक्ति का प्रदर्शन विश्व के लिए एक क्रांतिकारी मॉडल बना है। कर्तव्य पथ पर आर्मी, एयर फोर्स, नेवी, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज – सब जगह आप ही आप थे।
‘कॉरपोरेट जगत बेटियों की शिक्षा में दे योगदान’, दिल्ली विश्वविद्यालय के एक समारोह में बोले धनखड़
80