भिवंडी।एम हुसेन। कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर एक विशेष समुदाय में गलतफहमी पैदा करने एवं मनपा को बदनाम करने वाले युवक के विरुद्ध निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।पुलिस ने यह मामला मनपा प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त बालाराम भोईर की शिकायत पर दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद मिल्लत नगर,फरहान खान रोड नं-2 स्थित एम.एच. आर्केड निवासी मोहसिन शेख ने 12 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच में सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर एक विशेष समुदाय में गलतफहमी पैदा करने का प्रयास किया था ।उसने कोरोना जैसी महामारी के संबंध में लापरवाही के लिये भी लोगों को जहां प्रेरित किया था वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा था कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जांच में निगेटिव पाया गया है। लेकिन मनपा प्रशासन ने जानबूझकर उसे कोरोना का पॉजटिव मरीज बता दिया है। ताकि मनपा को सरकार से कोरोना पॉजटिव के नाम पर निधि मिल सके। उसने निधि प्राप्त करने के नाम पर मनपा को बदनाम करने के साथ कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिये मनपा द्वारा किये जा रहे काम में बाधा पहुंचाने का काम किया था ।
कोरोना के संक्रमित मरीज को लेकर मनपा को बदनाम करने एवं कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण में बाधा पहुंचाने के मामले को गंभीरता से लेते हुये पूर्व महापौर एवं मनपा सभागृह नेता विलास पाटील ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया था। सभागृह नेता विलास पाटील ने कहा था कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिये मनपा अधिकारियों,कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों सहित शहर की सेवा भावी संस्थायें रात दिन हरसंभव परीश्रम कर रही हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा समाज विरोधी काम किया जा रहा है।जिनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। विधायक महेश चौघुले ने पुलिस आयुक्त से समाज में विद्वेष फैलाने एवं मनपा को बदनाम करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
जिसको लेकर मनपा प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त बालाराम भोईर ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत किया था।निजामपुर पुलिस ने सहायक आयुक्त बालाराम भोईर की शिकायत पर आपदा व्यवस्थापन अधिनियम 2005 की धारा 54 सहित भादंवि की धारा 505 के तहत मोहसिन शेख के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध मनपा ने दर्ज कराया मामला
629