मुंबई । युसुफ मंसूरी
महाराष्ट्र सहित पूरा देश कोरोना वायरस की जूझ रहा है और इसी वजह से लोग डाउन भी बढ़ा दिया गया है संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के आला अफसर सड़क पर कानून का फर्ज तो निभा रहे हैं साथ ही भू के की भूख भी मिटाकर इंसानियत का धर्म निभा रहे हैं महाराष्ट्र के जाने-माने आईपीएस अफसर कैसर खालिद अपनी संस्था पासबान- ए – अदब के माध्यम से रोजाना दस हजार लोगों को खाने कि पैकेट बांट रहे हैं। बता दे की देश में लोक डाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। 3 मई तक लोग डाउन को बढ़ा दिया गया है। इस लोक डाउन से सबसे बड़ा असर गरीब मजदूर तब के के लोगों पर पड़ रहा है। इन मजदूरों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संस्था आगे आई है। मदद की इसी क्रम में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष पुलिस महा निरीक्षक कैसर खालिद भी कूद पड़े हैं। वो अपनी संस्था पासबान- ए – अदब के माध्यम से मुंबई व उससे सटे इलाकों में जरूरतमंदों को खाना मुहैया करा रहे हैं। संस्था के महासचिव दानिश शेख ने हमें बताया की रोजाना लगभग १०००० लोगों को फूड पैकेट मुफ्त में बांटा जाता है और हर रोज लगभग २५ से ३० राशन किट भी जरूरतमंद लोगों में दिया जाता है दानिश शेख ने एसबीटी न्यूज़ को दी जानकारी में बताया मुंब्रा कल्याण सहित सपनों की नगरी मुंबई में भी एक बड़ी टीम पासबान- ए – अदब की लगी हुई है टीम को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया है एक टीम का काम है जरूरतमंदों कि जानकारी लेना और दूसरी टीम का काम संस्था तक पहुंचना और जानकारी देकर उन्हें राशन व फूड पैकेट पहुंचाना। यह सारे कार्य आईपीएस अफसर कैसर खालिद की देखरेख में किया जा रहा है।
कोरोना महामारी की लड़ाई में जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे आगे पासबान-ए-अदब
700