भिवंडी। युसुफ मंसूरी।
कोरोना महामारी के समय में पद्मानगर परिसर भिवंडी स्थित अखिल पद्मशाली समाज सभागृह में अन्य कई समाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में भिवंडी ब्लड बैंक व संकल्प ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं प्रदान करके101 बोतल रक्त संकलन किया है।
उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन की विकट परिस्थिति में कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर अन्य बीमारी के मरीजों को भी अस्पताल में रक्त की आवश्यकता बढ़ती जा रही है परंतु उन्हें समय पर रक्त उपलब्ध होने में भारी दिक्कत हो रही है जो की एक गंभीर समस्या बनी हुई है । जिसे संज्ञान में लेते हुए भिवंडी स्थित जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था महाराष्ट्र व बालाजी मित्र मंडल , जय हिंद मित्र मंडल ,ब्लेज ग्रुप,युवा गिटार गायस ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था,जिसका उदघाटन निलेश भगवान सांबरे संस्थापक जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था महाराष्ट्र ने किया तथा अतिथि के रूप में श्रीमती मोनिकाताई मोहन पानवे उपस्थित थीं । उक्त रक्तदान शिविर को सफल बनाने व युवाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु राजेश विश्वनाथ अलगुंडे, बालाप्रसाद मनोहर सबनवार,राजू सखाराम अलगुंडे, संगीता गणेश बल्लेवार, जास्मीन जमादार, वेमुल नरसैय्या,कुंदन पुरूषोत्तम और कोंका मल्लेशम आदि उपस्थित थे ।