#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोरोना महामारी से बचाव के लिए रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ावा देने वाला काढ़ा पिलाया जा रहा है व काढ़े का पैकेट भी निशुल्क वितरित किया जा रहा है

774

भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और सरकार और नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कई योजनाबद्ध उपाय योजना का आयोजन का आयोजन किया गया , लेकिन अब तक पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सका है । इस संदर्भ में, रोगियों की प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए, यूनानी काढा शहर की विभिन्न संगठनों द्वारा वितरण शुरू किया गया है। इस क्रम में, पिछले 24 दिनों से चल रहे गौरी पाडा क्षेत्र स्थित अल-कासिमी केंद्र में निशुल्क काढ़ा पीने की सुविधा के अलावा, काढ़े का एक पैकेट भी वितरित किया जा रहा है, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है और इसका स्वागत करते हुए योग्य कदम बताया है।

गौरतलब है कि रिलीफ सोशल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों में जब से लॉकडाउन लागू किया गया है ,उसी समय से गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को दिन में तीन बार भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है जो लगभग 84 दिनों तक चल रहा है। इसके बाद अनलॉक अवधि के दौरान कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी है , जिसके कारण रोगियों की मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है, जो शहर के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई थी । इसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए भिवंडी से कुछ दूरी पर मालेगांव में भी कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या भी अधिक वृद्धि हो गई थी। वहां के लोगों का कहना है कि यह काढ़ा वहां के लोगों के लिए बहुत उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कोरोन वायरस को नियंत्रित करना संभव हो गया है। उसी प्रकार रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा इस काढ़े को निशुल्क पिलाने और वितरित करने की व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले लोगों को रोजाना काढ़ा पिलाया जाता है। इसके अलावा, तैयार किया गया काढा पार्सल भी वितरित किया जा रहा है, जो आसपास के क्षेत्रों के अलावा भिवंडी के अन्य क्षेत्रों में भी सेंटर बनाये गये हैं जैसे आज़मी नगर, समरू बाग, देवजी नगर, भंडारी कंपाउंड, कशेली गांव,काल्हेर, हमालबाडा मोहल्ला क्लिनिक, समद नगर, खाड़ीपार तुलसी नगर, भारत नगर, कटाई नाका, प्रभु आली, मंडई, जैतुनपुरा, मंगल बाज़ार स्लैब, वंजरपट्टी नाका, बारकिया कंपाउंड , मोइन मस्जिद, कल्याण रोड, शास्त्री नगर, राव जी नगर, आनंद टाकीज के पीछे गैबी नगर ,
शमा नगर, धामनकरनाका, स्टार होटल, पटेल कंपाउंड, शेलार, वाडा रोड, औचित पाडा, आलिया कॉम्प्लेक्स में काढ़ा वितरित किया जा रहा है।रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट के सचिव, शेख अबू ज़फ़र मौलाना जाबिर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवंडी के अलावा, भिवंडी के बाहर भी कल्याण, ठाणे, मुमब्रा , पडघा मालाड और मुंबई स्थित सर्विस पर जाने वाले लोग भी लेजाते हैं ।इसी प्रकार भिवंडी व मुंबई के बाहर के लोगों के लिए काढ़े का पैकेट कूरियर कल माध्यम से भेजा जा रहा है जैसे अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश तथा सऊदी अरब में भी काढा भेजा जा रहा है ।इसी प्रकार तैयार काढ़े का पार्सल स्टील के डिब्बे, कांच की बोतलों, या थर्मस में वितरित किया जाता है और सूखे काढ़े को पैकेट में वितरित किया जाता है।इस प्रकार काढ़ा प्रतिदिन 500 लीटर से अधिक पानी में तैयार किया जाता है और प्रतिदिन 1000 पैकेट काढ़ा वितरित किया जा रहा है। यह काढ़ा सोहेल खान के संरक्षण में और अबू जफर मौलाना जाबिर के सहयोग से तैयार किया जाता है जिसमें उनके सहायक सिराज अहमद इकबाल शेख, रेहान खान, मोअज्जम मुर्तुजा शेख, हाफिज वसीम शेख, अबू शेख, रईस अंसारी (प्रहरी) , तलहा खान, नदीम शेख (नीमा), हलीम शेख, नौशाद मास्टर, हाफिज राशिद अंसारी, आरिफ सैयद , लुकमान शेख, शमीम अंसारी, सादिक मुजाहिद, राजू डीएम, समीर फकीह आदि अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इसी प्रकार भविष्य में भी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

38 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *