कोविड के मुश्किल हालातों में कई बॉलीवुड सितारे भी बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है। हालांकि एक ओर जहां कई सेलेब्स ने मदद के लिए फंड रेजिंग का सहारा लिया है तो वहीं अमिताभ इसे पसंद नहीं करते हैं। इस बात का जिक्र हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है।
मेरे साधन भी अत्यंत सीमित हैं
अमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने दान दिया, जब भी मैं दे सकता था, मेरे साधन भी अत्यंत सीमित हैं। हो सकता है ऐसा दिखता न हो, लेकिन ऐसा है… ईश्वर के आशीर्वाद से सभी काम बनते गए। मैंने कभी भी कैंपेन या डोनेशन्स की मदद से जमा करने की कोशिश नहीं की। किसी से भी फंड के लिए पैसे मांगने में मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है… हां ऐसे कुछ इवेंट्स हुए हैं पहले जहां कंट्रीब्यूशन के लिए मैंने आवाज दी लेकिन मैं इसके लिए सहज नहीं रहता हूं। मैंने कुछ इवेंट्स में अपनी आवाज दी, लेकिन कभी किसी से सीधे तौर पर पैसे नहीं मांगे। कभी ऐसा अगर जाने अनजाने हुआ हो तो मैं माफी मांगता हूं।’
ये सिर्फ खोखले वादे नहीं
अमिताभ बच्चन ने आगे अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने इस बार अपने द्वारा किए गए कामों की जानकारी नहीं दी, क्योंकि मुझे तारीफें नहीं चाहिए… लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए मैं दिखा रहा हूं कि फंड का इस्तेमाल कहां और कैसे हो रहा है… ये सिर्फ खोखले वादे नहीं हैं।’ अपने ब्लॉग में अमिताभ ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
मैंने मांगा नहीं, दिया है
आगे अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘ऐसे कई कैंपेन और इवेंट्स देखने को मिले, जहां अच्छे कामों के लिए फंड जमा किया गया है… और मैं इसकी तारीफ भी करता हूं लेकिन पूरी ईमानदारी और पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि कभी-कभी मैं अकेले जितने पैसे दान करता हूं वो फंडरेजर के अमाउंट से मैच करते हैं, मैंने मांगा नहीं, दिया है।’ गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी कि वो 25 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।
कोरोना में फंडरेजिंग पर बोले अमिताभ बच्चन, ‘मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है, मैंने मांगा नहीं सिर्फ दिया…’
964