भिवंडी। एम हुसेन।देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसका पालन करते हुए हमें सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी हरसंभव सावधानी बरतनी चाहिए। गौरतलब है कि भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर रोड स्थित हनुमान टेकडी क्षेत्र जो रेड लाइट एरिया है जहां लगभग 500 महिलाएं देह व्यापार से जुडी हुई हैं जिसकारण शहर सहित आसपास शहरों के लोग यहां आते हैं।इसीलिए COVID -19 के
संक्रमण के भय से 50 से अधिक स्थानीय रहिवासियों ने भिवंडी मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील और
मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया को एक ज्ञापन प्रस्तुत करके हनुमान टेकडी क्षेत्र स्थित रेड लाइट क्षेत्र में लॉकडाउन के विस्तार का अनुरोध करते हुए कहा है कि जब तक
COVID -19 महामारी नियंत्रण में नहीं आ जाती है ,क्योंकि ठाणे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख तक पहुंच गई है ।इसी प्रकार ठाणे से सटे हुए भिवंडी स्थित हनुमान
टेकडी के निवासी इसके कुख्यात रेड लाइट एरिया को पुनःखोले जाने से चिंतित हैं।
पिछले कुछ महीनों के दौरान देश -व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था और रेड लाइट क्षेत्र भी बंद हो गया था। जिसकारण, क्षेत्र सुरक्षित था और COVID के मामले नियंत्रण में थे। हालांकि , अब कुछ दिन हो गए हैं और लाकॅडाउन हटा दिया गया है और इस क्षेत्र में पहले से ही हनुमान टेकडी के रेड लाइट एरिया में ग्राहकों की संख्या में वृद्भि देखी जा रही है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) के सहायक स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. संजीव
वावारे ने कहा, “यदि यौन गतिविधि में शामिल व्यक्तियों में से 1 कोरोन वायरस का एक
संभावित वाहक है, तो दूसरे व्यक्ति को इसके अनुबंध का खतरा हमेशा बना रहता है। COVID-19
रोगियों का उपचार करने वाले चिकित्सा पेशेवर पीपीईकिट का उपयोग कर रहे हैं और फिर भी ,
उनमें से कुछ संक्रमित हो गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि केवल मास्क का उपयोग करने से
संचरण का खतरा रोका नहीं जा सकता। जब तक यह महामारी बनी रहती है, मैं लोगों को रेड लाइट
क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह देता हूं । ”
अनलॉक करने के 4 दिनों के भीतर, पुणे के बुधवार पेठ रेड लाइट एरिया में कोविड -19 के 5 लोगों
(2 यौन कर्मियों सहित) का कोविड चिकित्सा परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है , इससे हनुमान टेकडी के निवासियों में भी भय का वातावरण व्याप्त हो गया है । उन्हें भय है कि शहर और आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों से
आने वाले ग्राहक इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना देंगे ।
महिला कार्यकर्ताओं के एक संघ गोकुल नगर महिला मंडल की सदस्य ने कहा कि “हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देरहे हैं, इसलिए हमें अपने परिवार को बचाने के लिए, पुरुषों को रेड लाइट
एरिया में जाकर यौन कर्मियों के साथ सेक्स करने से रोकना चाहिए।”क्योंकि यह एक आवश्यक गतिविधि नहीं है। हम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग व अपील को सुनें और रेड
लाइट एरिया को बंद रखें और ग्राहकों को इस क्षेत्र में न आने दें।भिवंडी के निवासियों को पूरा विश्वास है कि अधिकारी उनके अनुरोध को गांभीर्तापूर्वक संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से अमल करेंगे ।
कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए बंद रखें रेड लाइट एरिया – स्थानीय रहिवासी
943