जयपुर, प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जयपुर के कांवटिया अस्पताल में एक बड़ी चूक सामने आई है। मामला वैक्सीन चोरी का है, जो प्रदेश की राजधानी में हुआ है। बताया जा रहा है कि जयपुर में कोरोना की वैक्सीन चोरी हुई है। कावंटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को- वैक्सीन की डोज राजस्थान को मिली थी। उसी दिन शाम को जब अस्पताल में स्टॉक चेक किया , तो पता चला कि 320 डोज कम हैं। 12 अप्रैल आई थी वैक्सीन , फिर हुई चोरी मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के सामने आने के बाद आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पूरे अस्पताल प्रशासन को इस घटना ने चौंका दिया। इसके बाद दो दिन तक अस्पताल कमेटी ने मामले की जांच की । लेकिन इसके बाद बुधवार को आखिरकार अस्पताल प्रशासन ने थाने में जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत इस मामले की दर्ज कर लिया है। वहीं जांच में जुट गई है। वैक्सीनेशन का काम ठप्प, बढ़ रहे हैं संक्रमित आपको बता दें कि बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम कई जगह ठप्प है। वैक्सीनेशन की किल्लत को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा हो रही है। इधर सरकार लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करवा रही है। ऐसे में इसी बीच वैक्सीनेशन चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया है। वैक्सीनेशन में राजस्थान है अव्वल, एक करोड़ से ज्यादा लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन आपको बता दें कि यूपी के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का काम किया गया है। यहां 12 अप्रेल तक एक करोड़ लोग कोविड वैक्सीनेशन डोज लगवा चुके हैं। वहीं प्रदेश में 3380 सरकारी और 188 निजी साइट पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा हैं। बीते चार दिनों की बात करें, तो औसत 4.70 लाख व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया गया है। इसमें 5 अप्रेल को 5.44 लाख, 6 को 4.84 लाख, 7 अप्रेल को 5.81 लाख, 8 अप्रेल को 4.65 लाख, 9 अप्रेल को 4.21 लाख, 10 अप्रेल को 2.96 लाख और 11 अप्रेल को 1.11 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी गई है। 11 अप्रेल तक 99.83 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका थे। वहीं 12 अप्रेल को सुबह तक यह आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया। केंद्र से 11 अप्रेल तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 40 हजार 860 कोविड वैक्सीन डोजेज प्राप्त हुई थी।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जयपुर में हुई वैक्सीन की चोरी, 320 डोज मिली कम
589