भिवंडी । एम हुसेन। विश्व भर में कोरोना महामारी का तांडव मचा हुआ है जो अपने देश में भी तांडव मचा रखा है। इस महामारी से बचने व इसके बढते संक्रमण को रोकने के लिए तथा उपचार के लिए उपाय योजना सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं भी अग्रसर हैं इसी प्रकार आईपीसी व पत्रकार एकता फाउंडेशन ने भी संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए हाथ बढाया है।उक्त संदर्भ में मुंबई स्थित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्व सम्मति से उपचार संबंधित उपाय योजना तथा ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण करने की योजना बनाई गई है। उक्त अवसर पर मा. श्री जी वी आर नायर साहब, नजीमुद्दीन अंसारी, श्रीमती जरीना बैग,एम हुसेन, फहीम अंसारी, यूसुफ मंसुरी, अलाउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
कोरोना विषाणु के बढते संक्रमण को रोकने के लिए आईपीसी व पत्रकार एकता परिषद की विशेष बैठक
628