#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

कोलकाता में होगी शार्दुल ठाकुर की वापसी? बदला लेने उतरेगी हार्दिक की गुजरात टाइटंस

143
आईपीएल के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार (29 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात की नजर कोलकाता से मिली पिछली हार का बदला लेने पर होगी। कोलकाता ने रिंकू सिंह के तूफानी बल्लेबाजी की मदद से गुजरात को आखिरी ओवर में हरा दिया। रिंकू ने अहमदाबाद में यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके सात मैचों में 10 अंक हैं। गुजरात ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। दो मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह कोलकाता को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी। पहले और दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी 10-10 अंक हैं।

kkr vs gt ipl 2023 39th match playing xi prediction captain vice-captain player list news in hindi
कोलकाता नाइटराइडर्स को अब तक आठ मैचों में तीन जीत ही मिली है। उसे पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के खाते में छह अंक हैं। उसे चौथी जीत की तलाश है। यह कोलकाता का नौवां मैच होगा। अगर वह गुजरात को हराने में कामयाब होती है तो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है। हारने की स्थिति में उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते कठिन हो जाएंगे। कोलकाता की टीम की बात करें तो अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हो सकती है। वह पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, शार्दुल ने बेंगलुरु में अभ्यास किया था। अब वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं। अगर उनकी वापसी होती है तो वैभव अरोड़ा को बाहर बैठना पड़ सकता है। कोलकाता की टीम शार्दुल के लिए उमेश यादव को भी बाहर कर सकती है। उमेश अभी तक सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए हैं। शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड शुभमन गिल के खिलाफ शानदार है। उन्होंने गिल को दो बार आउट किया है। गुजरात का यह ओपनर शार्दुल के खिलाफ 32 गेंद पर सिर्फ 36 रन ही बना सका है। वही, कोलकाता के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने ऋद्धिमाना साहा को चार बार आउट किया है। ऐसे में कप्तान नीतीश राणा मैच में नरेन और शार्दुल से शुरुआत में ही गेंदबाजी कराना चाहेंगे। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तभी वह कुछ अलग फैसला करना चाहेंगे। हार्दिक की टीम पिछले दो मैचों में जीती है। कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *