महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार बुलेट ट्रेन परियोजना ( bullet train project) को फिर से पटरी पर लाने में जुटी हुई है। केंद्र ने भी इस परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम इसी साल पूरा हो जाने की बात कही थी। इस बीच, उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर एक कोरोना केयर सेंटर तोड़े जाने का विरोध किया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान ने मंगलवार को पूछा कि महाराष्ट्र सरकार बुलेट ट्रेन स्टेशन के लिए रास्ता बनाने के लिए यहां एक कोविड-19 देखभाल केंद्र को खत्म करने की जल्दी में क्यों है? उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस और एच1एन1 वायरस (स्वाइन फ्लू) के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए ना कि कोरोना केयर सेंटर को खत्म करने में दिलचस्पी रखनी चाहिए। प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार के अनुसार, बीकेसी के पास अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए एक टर्मिनस होगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की तुलना में यह परियोजना गुजरात के लिए अधिक फायदेमंद है, फिर भी हम कोविड-19 देखभाल केंद्र (बीकेसी में बुलेट ट्रेन टर्मिनस के लिए प्रस्तावित स्थल पर) को खत्म करने की पहल कर रहे हैं। जब मुंबई में संक्रामक रोगों के मामले बढ़ रहे हैं तो इसे खत्म करने की इतनी जल्दी क्यों है? गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते कहा था कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र में एक भूमिगत स्टेशन के डिजाइन और निर्माण और बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सुरंग बनाने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद आमंत्रित किए गए बोलियों का यह पहला सेट है। नई सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। महाराष्ट्र की सरकार में निजाम बदलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के काम में तेजी आने की उम्मीद है। नई सरकार का फोकस अब राज्य की करीब 150 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण पर है। साथ ही शिंदे सरकार पहले से अधिग्रहीत जमीन पर तेजी से काम शुरू करने के लिए मोदी सरकार के साथ तालमेल स्थापित कर रही है। गुजरात में पड़ने वाले 352 किलोमीटर के खंड के साथ-साथ दादरा और नगर हवेली वाले खंड पर बुलेट ट्रेन का काम शुरू हो गया है।
‘कोविड केयर सेंटर खत्म करने में जल्दबाजी क्यों?’ उद्धव के करीबी ने बुलेट ट्रेन स्टेशन पर कसा तंज
190
Официальная покупка диплома вуза с сокращенной программой в Москве