विराट कोहली के दिन खराब चल रहे हैं। आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन उनके ऊपर उंगलियां उठाने लगा है। अब तो हर कोई विराट कोहली की आलोचना करने लगा है। ऐसे में उनके साथ कभी खेल चुके आर पी सिंह ने सीधे शब्दों में कह दिया है कि उन्हें ब्रेक दे दो। विराट कोहली के साथ खेल चुके आरपी सिंह ने कहा कि इस वक्त कोहली अपनी लय में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि उन्होंने काफी बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है लेकिन इस वक्त आपको इस बात को मानना होगा कि वो फॉर्म में बिल्कुल भी नहीं हैं। हमने इससे पहले कभी भी विराट कोहली के बल्ले से गेंद के इतने सारे किनारे निकलते कभी नहीं देखा। वो हमेशा ही गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त वो अपनी लय में एकदम से नजर नहीं आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट इस बात की कोशिश कर रही है और वह भी काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस वक्त वो इन सभी चीजों से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। आप इसे आराम कह सकते हैं, क्योंकि अब अगर अगले एक-दो मैच में भी वो नहीं चलते हैं तो फिर आपको उनको आराम देने के बारे में तो सोचना ही पड़ेगा। उनको इस वक्त ब्रेक दे देना चाहिए, हो सकता है कि इससे उनका फायदा ही हो और वो वापस से रन बनाना शुरू कर दें।
कोहली को ब्रेक दे दो
556