भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का मानना है कि उन्होंने कभी अपनी लोकप्रियता की तुलना क्रिकेटरों से नहीं की क्योंकि वह जानते हैं कि भारत में क्रिकेट का स्तर अलग है। इस बात पर काफी चर्चा होती है कि अन्य खेलों की उपलब्धियां भारत में क्रिकेट के सामने छुप जाती हैं। हाल ही में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस मामले को लेकर चिंता जताई थी जिस पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन नीरज की राय इस मामले में अलग है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने इस मामले में अपने विचार साझा किए और कहा कि एक एथलीट को खेल को अपनाने से पहले लोकप्रियता, पैसा या अन्य चीजों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से पता था कि क्रिकेट का स्तर अलग है और जो लोकप्रियता क्रिकेटर को मिलती है वो अन्य खेलों के किसी एथलीट को नहीं मिल सकती। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे पास क्रिकेट के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। मैं हमेशा से भाला फेंक खिलाड़ी बनना चाहता था क्योंकि मैं इस पसंद करता था। मुझे नहीं पता था कि मैं ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतूंगा। मैं इस खेल को इसलिए चुना क्योंकि मैं इसे पसंद करता था। नीरज ने कहा कि उन्होंने कभी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार क्रिकेटरों के साथ तुलना नहीं की। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि ओलंपिक के बाद लोगों ने उन्हें जानना शुरू किया। नीरज ने कहा, मैंने कभी कोहली या धोनी के साथ खुद की तुलना नहीं की क्योंकि मैं इस वास्तविकता से परिचित हूं कि भारत में मैं क्या हूं। हां, ओलंपिक के बाद लोगों ने मुझे जानना शुरू किया, लेकिन मुझे पता है कि मेरे और क्रिकेटरों की लोकप्रियता में क्या अंतर है। क्रिकेट देश के हर गली में खेला जाता है और यह ऐसा नहीं कि इसी तरह लोग भाला फेंक का अभ्यास करते हैं।
‘कोहली या धोनी से खुद की तुलना नहीं की’, नीरज ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट को लेकर कही ये बात
26