हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसके बाद से वह लगातार आराम कर रहे हैं। पसली में चोट लगने के कारण उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। इस बीच खबर है कि अमिताभ बच्चन अब क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। इसकी जानकारी निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर दी है। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के प्रोमो वीडियो में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है। प्रोमो में बिग बी होस्ट की सीट पर बैठे दिखाई दिए, जबकि एक महिला हॉट सीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए एक नक्शे को देखती हैं और वह जमीन खोदकर एक सुरंग के जरिए हॉट सीट तक पहुंच जाती हैं।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन के साथ लौट रहे अमिताभ बच्चन, बताया कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
86