एक एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला बेटे के शव को बैग में रखकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी, जब गोवा पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या की वजह पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के अनुसार, वह एआई स्टार्टअप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की संस्थापक और सीईओ है। दी गई जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है। आरोपी महिला एआई नैतिकता की विशेषज्ञ है और डाटा साइंटिस्ट है। सूचना सेठ हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में फेलो (अध्येता) भी रह चुकी है।
ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
सूचना सेठ अपने बेटे के साथ गोवा पहुंची थी और बीती 6 जनवरी से गोवा के केंडोलिम इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में रह रही थी। कुछ दिन यहीं रहने के बाद सूचना सेठ ने अपार्टमेंट के स्टाफ से कहा कि वह किसी काम से बेंगलूरू जाना चाहती है और इसके लिए एक टैक्सी का इंतजाम कर दें। इस पर स्टाफ ने महिला को सुझाव दिया कि वह टैक्सी के बजाय फ्लाइट से जाएं क्योंकि टैक्सी से जाना ज्यादा महंगा पड़ेगा, लेकिन महिला ने टैक्सी से ही जाने की बात कही। इस पर स्टाफ ने टैक्सी का इंतजाम कर दिया और महिला 8 जनवरी की सुबह बेंगलूरू के लिए निकल गई। महिला के जाने के बाद जब स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने कमरे में खून के धब्बे देखे तो पुलिस को सूचना दी गई। स्टाफ ने पुलिस को ये भी बताया कि महिला जब बेंगलूरू के लिए निकली तो उसका चार साल का बेटा भी उसके साथ नहीं था और वह अपने साथ एक बड़ा सा बैग लेकर गई है। इस पर पुलिस ने सूचना सेठ को फोन किया और कमरे में खून के धब्बों और बेटे के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि उसके मासिक धर्म की वजह से खूब के धब्बे लगे और उसका बेटा उसके दोस्त के घर पर है, लेकिन महिला ने दोस्त के घर का जो पता बताया, वह जांच में फर्जी निकला। पुलिस ने महिला को ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर को फोन करके उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। गोवा पुलिस की एक टीम भी महिला के पीछे भेजी गई। जब पुलिस ने महिला का बैग चेक किया तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हो गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने बेटे की हत्या को अंजाम दिया। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। पुलिस ने महिला के पति को भी घटना की सूचना दे दी है, जो कि फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में है।
कौन है सीईओ सूचना सेठ? जिसने अपने चार साल के बेटे को मार डाला, वजह चौंकाने वाली
171