#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

क्या महायुति में सबकुछ ठीक नहीं? नासिक-रायगढ़ के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर रोक से उठे सवाल

4

महाराष्ट्र में सरकार ने नासिक और रायगढ़ जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सरकार ने नासिक और रायगढ़ के प्रभारी मंत्रियों के नाम का एलान किया था। हालांकि ऐसा लग रहा है कि महायुति गठबंधन में इसे लेकर एकमत नहीं है, तभी नियुक्ति को रोकने का आदेश जारी हो गया है। महाराष्ट्र सरकार के प्रशासन विभाग ने यह आदेश रविवार को जारी किया है। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 36 जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्ति किए थे। इनमें एनसीपी की अदिति तटकरे को रायगढ़ और भाजपा नेता गिरीश महाजन को नासिक का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दावोस दौरे पर गए हुए हैं। हालांकि वहीं से ही मुख्यमंत्री ने दखल दिया और सामान्य प्रशासन विभाग को नासिक और रायगढ़ जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति रोकने का आदेश दिया।
ये नेता भी थे दावेदार
किसी भी जिले के प्रभारी मंत्री जिले में विकास के लिए फंड आवंटित करने और विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं। रायगढ़ में जल्द ही नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण होना है, साथ ही कई आवासीय योजनाएं भी प्रस्तावित हैं। ऐसे में रायगढ़ अहम जिला हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता और राज्य सरकार के मंत्री भारत गोगावाले भी रायगढ़ का प्रभारी मंत्री बनने के दावेदार थे। वहीं नासिक में भी शिवसेना नेता और मंत्री दादा भुसे भी नासिक का प्रभारी मंत्री बनन चाहते थे। हालांकि सीएम फडणवीस के करीबी माने जाने वाले गिरीश महाजन को यह जिम्मेदारी मिली। अब दोनों की नियुक्ति रोकने के आदेश से अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लेकर गठबंधन की पार्टियां एकमत नहीं हैं।