#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘क्या ये साधु आतंकवादी लगते हैं?’ इस्कॉन के दो और साधु लापता, बांग्लादेश पुलिस पर लगा आरोप

3
बांग्लादेश में इस्कॉन के दो और साधु लापता हो गए हैं। बांग्लादेश पुलिस पर उन्हें गिरफ्तार करने का आरोप लग रहा है। गौरतलब है कि दोनों लापता साधु, चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के शिष्य हैं। कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार को यह जानकारी दी। राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर चार साधुओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘क्या ये साधु आतंकवादी लगते हैं? इन सभी को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वो भी बिना किसी कारण के।’ राधारमण दास ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि ‘चिन्मय कृष्ण दास के बाद पुंडरीक धाम के दो और हिंदू साधुओं रंगनाथ श्यामसुंदर दास ब्रह्मचारी और रुद्रपति केशव दास ब्रह्मचारी को भी बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।’ इससे पहले जेल में चिन्मय दास प्रभु को खाना देने गए इस्कॉन के साधु श्याम दास प्रभु और दो अन्य भी लापता हैं। आरोप है कि बांग्लादेश पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं। एक हिंदू पत्रकार मुन्नी साहा को भी हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि मुन्नी साहा पर बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया था और उपद्रवी भीड़ द्वारा साहा को राजधानी ढाका के एक बाजार में घेर लिया गया था। हालांकि बाद में साहा को रिहा कर दिया गया। कई अन्य पत्रकारों ने भी कट्टरपंथियों द्वारा उन्हें निशाना बनाने का दावा किया है। साथ ही बांग्लादेश सरकार इस्कॉन के खिलाफ भी सख्ती कर रही है। बांग्लादेश में इस्कॉन के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। इनमें चिन्मय कृष्ण दास प्रभु का खाता भी शामिल हैं, जिन्हें बीते हफ्ते राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके खिलाफ बांग्लादेश के हिंदुओं ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध प्रदर्शन सनातनी जागरण जोत संगठन के बैनर तले ही हुए, जिसके प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु हैं। बीते दिनों चटगांव में हुए  विरोध प्रदर्शन के दौरान चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों के खिलाफ बांग्लादेश के राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी हुई थी। इस गिरफ्तारी के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई, जिसमें एक वकील की मौत हो गई थी।